Big Breaking— होटल की पांचवीं मंजिल से कूदा मजदूर​, मौत (Death)

हरिद्वार, 03 मई 2020लॉक डाउन (Lock Down) के चलते ​​हरिद्वार में फंसे एक दिहाड़ी मजदूर ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान…

Lock Down 4.0

हरिद्वार, 03 मई 2020
लॉक डाउन (Lock Down) के चलते ​​हरिद्वार में फंसे एक दिहाड़ी मजदूर ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी. मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रहा था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है.

मामला हरिद्वार के श्रवणनाथ नगर का है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटियाला, पंजाब निवासी रमाशंकर उम्र 56 पुत्र रंजीत ​पुताई के लिए बीते 14 मार्च को हरिद्वार आया था. उसके साथ उसका बेटा मनजीत और 3 अन्य लोग भी साथ आए थे.

रविवार यानि आज सुबह रमाशंकर होटल की पांचवी मंजिल से कूद पड़ा. उसके बेटे मनजीत ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही मजदूर ने दम तोड़ (Death) दिया था. मजदूर के इस आत्मघाती कदम से होटल प्रबंधक व आस पास हड़कंप मच गया.

कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पूछताछ में मृतक के बेटे मनजीत ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रहे थे. वह पहले भी आत्महत्या के प्रयास कर चुके थे. शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.