हमने भी पिता को खोया है, जानता हूं आपका दर्द , शहीद परिवार से बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल

डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिया है कि सभी नेता पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के घर…

rahul priyanka

डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिया है कि सभी नेता पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के घर जाएं। बुधवार को राहुल गांधी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ आतंकी हमले में शहीद हुए शामली के अमित कोरी के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान राहुल ने शहीद के परिवार से कहा- ‘हमने भी पिता को खोया है वह इस दर्द को अच्छी तरह समझते हैं।
इसके अलावा ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी चार शहीदों के घर गए। इतना ही नहीं पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की कमान संभालने वाली प्रियंका गांधी भी वहां शहीदों के परिवारों से मिलेंगी।
मालूम हो कि बीते बुधवार को अचानक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए शामली के अमित कोरी के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। और परिवार को सांत्वना दी। राहुल और प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रही हैं।