बिग ब्रेकिंग: कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत

डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कावड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली…

accident 1

डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कावड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग बरी तरह घायल हो गये। हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 40 लोग सवार थे। वह कावड़ लेने जा रहे थे।
जानकारी मुताबिक थाना सैंया के इरादतनगर से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कासगंज के सोरों कावड़ लेने जा रहे थे। जोनई गांव के मोड़ पर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। लोगों की चीख—पुकार सुन आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चार लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान राजेश पुत्र अशोक निवासी डुंडापुर, योगेश पुत्र रामजीलाल, ओमप्रकाश त्यागी पुत्र बाबूलाल निवासी बंशीपुरा तथा राम हरि पुत्र समर सिंह निवासी पचमढ़ी के रूप में हुई है।