बिग ब्रेकिंग: वन विभाग में अफसरों के तबादले, प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा का भी हुआ त​बादला, यहां देखे पूरी लिस्ट

देहरादून: वन महकमें में 12 आईएफएस अधिकारियों को इधर से उधर ​किया गया है। तीन स्तर में हुए तबादलों में 2 मुख्य वन संरक्षक, 2…

list 11 1

देहरादून: वन महकमें में 12 आईएफएस अधिकारियों को इधर से उधर ​किया गया है। तीन स्तर में हुए तबादलों में 2 मुख्य वन संरक्षक, 2 वन संरक्षक तथा 8 उप वन संरक्षक स्तर के अधिकारी शामिल है। मुख्य वन संरक्षक कपिल लाल को परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंध निदेशालय (प्रतिनियुक्ति पर) से मुख्य वन संरक्षक, प्रशासन कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक (एचओएफएफ) देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा कुंदन कुमार का तबादला उसी पद में उप वन संरक्षक, हल्द्वानी वन प्रभाग में हुआ है।

यहां देखे पूरी सूची—

list 11

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page