बिग ​ब्रेक्रिंग: चंपावत—टनकपुर हाईवे में भू—स्खलन से यातायात ठप

चंपावत सहयोगी मानसून काल में जगह—जगह भू—स्खलन होने की खबरें सामने आ रही है। भारी बारिश के बीच चंपावत—टनकपुर एनएच में धौन के समीप भू—स्खलन…

champawat 1

चंपावत सहयोगी
मानसून काल में जगह—जगह भू—स्खलन होने की खबरें सामने आ रही है। भारी बारिश के बीच चंपावत—टनकपुर एनएच में धौन के समीप भू—स्खलन होने से यातायात बाधित हो गया है। दिन में अचानक चट्टान दरकने से बड़े—बड़े बोल्डर सड़क में आ पड़े। लगातार मलबा सड़क पर गिर रहा है। इधर सूचना पर प्रशासन की टीम धौन को रवाना हो गई है। इस भारी भूस्खलन को देखते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे ने यातायात रोक दिया है। उन्होंने लोगों से स्थिति ठीक न होने तक यात्रा नहीं करने की अपील की है।