बिग ब्रेक्रिंग: लाईन में कार्य करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

डेस्क। किच्छा रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में 11 हजार केवी की लाईन में कार्य करने के दौरान धीरज सिंह पुत्र स्व नंदा सिंह की करंट…

डेस्क। किच्छा रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में 11 हजार केवी की लाईन में कार्य करने के दौरान धीरज सिंह पुत्र स्व नंदा सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक किच्छा रोड का ही रहने वाला है। जानकारी मुताबिक लाईन में कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक नंगे तार के चपेट में वह बुरी तरह झुलस गया। आनन—फानन में लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषि​त कर ​दिया। जमीन में गिरने के बाद मृतक के सिर में चोट लग पड़ी। उसके नाक व मुंह से भी खून निकल रहा था। इसकी सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल संजय गर्ब्याल सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ अस्पताल को रवाना हो गये है।