बिग ब्रेकिंग : एसएसबी ने पकड़ा भारत नेपाल बार्डर पर संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक

पिथौरागढ़। भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित झूलाघाट में एसएसबी ने सोमवार की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपने को बांग्लादेशी नागरिक बता…


पिथौरागढ़। भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित झूलाघाट में एसएसबी ने सोमवार की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपने को बांग्लादेशी नागरिक बता रहा है और पिछले करीब एक साल से भारत में रह रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू के अनुसार एसएसबी झूलाघाट ने सोमवार रात करीब 11.40 बजे एक संदिग्ध मोहम्मद रज्जाक मियां को पकड़ लिया। खुद को बांग्लादेशी बता रहे इस व्यक्ति ने अपने जिले का नाम कुरी ग्राम-रंगपूट तथा माता-पिता का नाम क्रमशः मल्लिका खातून व मो. शमशुल हक बताया है। करीब 22 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले लगभग एक साल से भारत में रह रहा था। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करने के साथ ही उसके बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही हैं

https://uttranews.com/2019/07/30/chhtra-sangh-almora-given-memorundum-to-vice-chanslar-ku-nainital/