big breaking- चंपावत के एसडीएम हुए लापता,सरकारी फोन मिला आवास में

चंपावत से बड़ी खबर आ रही है।सदर तहसील के एसडीएम अनिल चन्याल संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता बताए जा रहे है। एडीएम के…

big breaking- SDM of Champawat goes missing, government phone found in residence

चंपावत से बड़ी खबर आ रही है।सदर तहसील के एसडीएम अनिल चन्याल संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता बताए जा रहे है। एडीएम के लापता होने की खबर से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
चंपावत मुख्यालय में चंपावत तहसील में तैनात एसडीएम अनिल चन्याल के लापता होने की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने उनकी ढूंढ-खोज शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार विभागीय अधिकारियों को सोमवार सुबह एसडीएम अनिल चन्याल के लापता होने की जानकारी मिली।चंपावत के एसडीएम अनिल के 2 दिन से लापता होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एसडीएम का सरकारी फोन उनके आवास में मिला है तो वही उनका प्राइवेट फोन स्विच ऑफ आ रहा है। एसडीएम के लापता होने की बात पता चलने के बाद
पुलिस महकमा लापता एसडीएम अनिल की तलाश में जुट गया हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से जानकारी लेनी आई कोशिश कर रही है।
साइबर सेल को अलर्ट मोड पर रखा गया है । अभी तक इस पूरे मामले में जनपद के सभी छोटे बड़े अधिकारी मीडिया के सामने आने से कतरा रहे है। सूत्रों के अनुसार एसडीएम अनिल अपने पैतृक घर में भी नहीं हैं।