बिग ब्रेकिंग : कर्नाटक के सियासी ड्रामें का हुआ अंत : 5 मतो से कुमारस्वामी सरकार गिरी

​ डेस्क पिछले लंबे समय से चले आ रहे कनार्टक केे सियासी ड्रामे का अंत कुमारस्वामी सरकार के गिरने के साथ ही हो गया है।…

डेस्क

पिछले लंबे समय से चले आ रहे कनार्टक केे सियासी ड्रामे का अंत कुमारस्वामी सरकार के गिरने के साथ ही हो गया है। मंगलवार शाम को कुमारस्वामी सरकार विश्वासमत पास नही कर सकी। विश्वासमत के पक्ष में 99 तथा विपक्ष में 4 वोट पडे। इस तरह 6 मतो से सरकार गिर गयी है। कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर ने इसे लोकतंत्र के लिये काला धब्बा बताते हुए भाजपा की हार्स ट्रेडिंग को ​इसके लिये जिम्मेदार ठहराया है। वही भाजपा ने इसे की जीत बताया है।