बिग ब्रेकिंग : नंदादेवी चोटी फतह करने निकला विदेशी दल लापता

लाइजन अफसर समेत ब्रिटेन अमेरिका और आस्ट्रेलिया के 8 पर्वतारोही लापता पिथौरागढ़। नंदा देवी पर्वतारोहण के लिए निकला ब्रिटेन, अमेरिका तथा आस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों का…


लाइजन अफसर समेत ब्रिटेन अमेरिका और आस्ट्रेलिया के 8 पर्वतारोही लापता


पिथौरागढ़। नंदा देवी पर्वतारोहण के लिए निकला ब्रिटेन, अमेरिका तथा आस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों का दल लाइजन अफसर समेत शुक्रवार को लापता हो गया। इस दल में 8 सदस्य हैं। यह जानकारी पर्वतारोहण अभियान संचालित कर रही हिमालयन रन एंड ट्रेक प्रा. लि. की तरफ से कर्नल विजय िंसंह ने जिला प्रशासन को दी गई है और तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि 7434 मीटर ऊंची नंदा देवी चोटी को पूर्वी हिस्से से फतह करने के लिए विगत 10 मई को पर्वतारोहियों का यह दल मुनस्यारी से रवाना हुआ था। इस दल में ब्रिटेन निवासी और टीम लीडर मार्टेन मोरन, ब्रिटेन के ही जॉन मैकलारेन, रूपर्ट व्हीवैल, रिचर्ड पायने, आस्ट्रेलिया के रूथ मैककेन्स, अमेरिका निवासी एंथनी सुडेकुम, रोनाल्ड बाइमल और भारतीय लाइजन अफसर चेतन पांडेय शामिल थे। दल का अभियान 15 जून तक चलना था, लेकिन शुक्रवार को इस दल से कोई संपर्क नहीं हो पाया, जिससे उनके हिमालयी क्षेत्र में गुम होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। कर्नल विजय सिंह ने आईटीबीपी के साथ ही जिला और तहसील प्रशासन मुनस्यारी को मामले की सूचना देकर जल्द राहत और बचाव अभियान शुरू करने की मांग की है।