अल्मोड़ा—हल्द्धानी एनएच में मलबा आने के कारण यातायात कई घंटे बाधित रहा था। आज सुबह से ही जेसीबी मशीन लगाकर मलबा हटवाने का कार्य चलता रहा। बाद में इस मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया था।
सोशल मीडिया के माध्यम से नैनीताल पुलिस ने बताया है कि ”क्वारब पुल पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण उक्त मार्ग छोटे एवम बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु पूर्णतः बंद है। हालांकि उक्त मार्ग से मलवा जेसीबी के माध्यम से हटाया जा चुका है।”
आगे पुलिस ने बताया है कि ” पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक अपने गंतव्यो को जाने वाले वाहन
भवाली-अल्मोड़ा जाने वाले यात्री वाहन खैरना पुल से डायवर्ट होकर बाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा जायेंगे। हल्द्वानी, नैनीताल से बागेश्वर व पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री वाहन भीमताल के खुटानी बैंड से डायवर्ट होकर बाया धानाचूली,पदमपुरी, शहरफाटक होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। ”
पुलिस ने सभी यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करने की अपील की है,साथ ही रूट अपडेट की जानकारी के लिए नैनीताल पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम–9411112979 पर संपर्क करने को कहा है।
इधर अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 में मलबा आने से अवरूद्ध मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यातायात के लिए मार्ग को खोलने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। डीएम ने कहहा कि भारी वाहनों को एक साथ पुल से न भेजा जाए और एक बार में एक-एक कर वाहनों का आवागमन किया जाय। उन्होंने पुल के दोंनो तरह से सुरक्षा कर्मिक तैनात करने को कहा। डीएम ने अल्मोड़ा से आने-जाने वाले वाहनों को यातायात के लिए खैरना-रानीखेत, खुटानी-शहरफाटक-मोतीयापाथर लमगड़ा होते हुये भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मलबा हटाने समय पूर्ण सावधानी बरतने को कहा। उनके साथ निरीक्षण में एनएचएआई के सहायक अभियन्ता जे0के पाण्डे के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।