बिग ब्रेकिंग— उत्तराखण्ड के मंगलौर से विधायक सरबत करीम अंसारी का निधन

मंगलौर से बसपा के विधायक सरबत करीम अंसारी का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन समर्थको में…

big-breaking-mla-from-mangalore-uttarakhand-sarbat-karim-ansari-passes-away

मंगलौर से बसपा के विधायक सरबत करीम अंसारी का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन समर्थको में शोक की लहर है। दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान कल देर रात उनका निधन हो गया। वह उत्तराखण्ड विधानसभा के पहले चुनाव में बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। तब उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को हराया था।

Big Breaking MLA from Mangalore Uttarakhand Sarbat Karim Ansari passes away 1


सीएम पुष्कर सिंह धामी,कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन और भाजपा नेता दिनेश पवार ने विधायक
सरबत करीम अंसारी के निधन पर शोक जताया है। 66 वर्षीय अंसारी दिल की बीमारी से पीड़ित थे और ​तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे।