बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में अधेड़ ने चाकू से खुद का गला रेंता, बाथरूम में मिली खून से लथपथ लाश

अल्मोड़ा।अल्मोड़ा में एक अधेड़ ने खुद को चाकू मारकर खुदकुशी कर ली. मामला नगर के पाण्डेखोला का है। जहा अवसाद में चल रहे 42 वर्षीय…

अल्मोड़ा।अल्मोड़ा में एक अधेड़ ने खुद को चाकू मारकर खुदकुशी कर ली. मामला नगर के पाण्डेखोला का है। जहा अवसाद में चल रहे 42 वर्षीय व्यक्ति ने अपना गला रेतकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।


जानकारी के मुताबिक जगजीवन सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह लोअर माल रोड पाण्डेखोला मोहल्ले में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पती पत्नी में अनबन रहती थी। उनकी पत्नी कुछ दिन पूर्व अपने किसी रिश्तेदार के घर गयी थी। आज दिन में जब वह घर पहुची तो पति को घर मे ना पाकर उन्होंने आस पास सभी जगह ढूंढा। घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था।

इसके बाद उन्होंने आस पास के लोगो को इसकी सूचना दी। महिला थाने से कोतवाली को सूचना मिलने के बाद मौके में पंहुचे पुलिस बल ने आस पास के लोगो की मदद से मुख्य दरवाजे को धक्का मारकर खोला। और सभी जगह ढूंढा। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद दिखाई देने पर जब बामुश्किल दरवाजा तोड़ा गया तो वहां जगजीवन सिंह की खून से लतपथ लाश जमीन में पड़ी थी और पास में सब्जी काटने वाला चाकू पड़ा था। पुलिस के मुताबिक घटना 10 से 15 घण्टे पहले की है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि आस पास के लोगो ने जगजीवन को शनिवार शाम बजे तक के ठीक ठाक हालत में देखा था।

अंदेशा लगाया जा रहा है शनिवार शाम 3 बजे के बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पति की खून से लथपथ लाश को देख पत्नी रोने बिलखने लगी। इस घटना की खबर मिलते ही नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।