बिग ब्रेक्रिंग: अल्मोड़ा बाजार में दिनदहाड़े वृद्ध व्यक्ति से लूटपाट: 9600 की नगदी समेत कई ​कीमती सामान लेकर बदमाश फरार

अल्मोड़ा। नगर में 52 सीढ़ी बाजार में दो बदमाशों द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति से दिनदहाड़े लूटपाट कर ली गई। वृद्ध के शोरगुल करने तक बदमाश…

अल्मोड़ा। नगर में 52 सीढ़ी बाजार में दो बदमाशों द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति से दिनदहाड़े लूटपाट कर ली गई। वृद्ध के शोरगुल करने तक बदमाश बैग लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने धारानौला चौकी में तहरीर सौंपी है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी मुताबिक जितेंद्र सिंह निवासी फलसीमा शुक्रवार को आवश्यक कार्य से बाजार आये हुए थे। बाजार में खरीदारी करने के बाद वह घर को लौट रहे थे। दिन में करीब 2:15 में मुख्य बाजार से धारानौला को जाने वाले रास्ते 52 सीढ़ी के पास दो युवक जितेंद्र के ​हाथ से उसके बैग को छीनकर भाग गये। जितेंद्र ने शोर मचाया। जिसके बाद आस पास के दुकानदार व अन्य लोग वहां पहुंचे। लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो गये। जिस बैग को बदमाश लूट कर ले गये है उसमें 9600 रुपये, एक एटीएम, आधार कार्ड व कुछ नये कपड़े रखे हुए थे। इधर पीड़ि​त ने धारानौला चौकी में तहरीर सौपी है। पीड़ि​त की तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।