बिग ब्रेक्रिंग: खेलने के दौरान नहर में गिरा किशोर, आठ किमी दूरी पर मिली लाश

हल्द्वानी। सहयोगी तीनपानी के पास पंचमुखी मंदिर के पास खेलने के दौरान एक 11 साल का किशोर अचानक नहर में जा गिरा। ​इस घटना से…

हल्द्वानी। सहयोगी
तीनपानी के पास पंचमुखी मंदिर के पास खेलने
के दौरान एक 11 साल का किशोर अचानक नहर में जा गिरा। ​इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काफी ढूढ़खोज के बाद किशोर करीब आठ बेरीपड़ाव के पास मिला।
जानकारी मुताबिक तीनपानी निवासी दीपक पुत्र ख्याली राम सोमवार की अपराह्न घर के पास अपने साथियों के साथ खेल रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। उफान मारती नहर में काफी तेजी से बहने लगा। साथियों के चिल्लाने पर आस पास के लोग वहां एकत्रित हुए। लेकिन तब तक दीपक नहर के बहाव में बह चुका था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर की ढूढ़खोज की। घटनास्थल से करीब आठ किमी की दूरी पर बेरीपड़ाव के पास किशोर की लाश बरामद की गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर तीन बहनों का इकलौता भाई बताया जा रहा है।