डेस्क— श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है, मंगलवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपनी ‘अमाक न्यूज एजेंसी’ के जरिए हमलों की जिम्मेदारी ली, इस दर्दनाक घटना में भारत को भी भारी क्षति हुई है। विदेशी मृतकों में सर्वाधिक 10 लोग भारतीय हैं।इन सिलसिलेवार बम धमाकों में मारे गये 33 विदेशी नागरिकों में सबसे अधिक 10 लोग भारत से हैं, श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि हमले में मारे गये विदेशी नागरिकों में भारत के 10, ब्रिटेन के सात, चीन, सउदी अरब और तुर्की के दो-दो तथा फ्रांस, जापान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और स्पेन के एक-एक नागरिक शामिल हैं, इनके अलावा दो लोग अमेरिका और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता वाले तथा आस्ट्रेलिया और श्रीलंका की दोहरी नागरिकता वाले दो लोग भी शामिल हैं.
मालूम हो कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार धमाकों में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हुए थे,
बता दें कि 7 आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया था, इस द्वीपीय राष्ट्र में अभी तक के ये सबसे घातक हमले थे। (news meadia source)
बिग ब्रेकिंग— श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली : मरने वाले विदेशियों में सबसे अधिक भारतीय
डेस्क— श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है, मंगलवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपनी…