Big breaking: अल्मोड़ा में तैनात पटवारी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, युवती ने जबरन गर्भपात व दुष्कर्म का लगाया था आरोप

पटवारी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

अल्मोड़ा। युवती से दुराचार मामले में आरोपी राजस्व उपनिरीक्षक की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए पटवारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इसे निरस्त करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि ​जनपद पिथौरागढ़ की डीडीहाट निवासी एक युवती ने अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक चमन कुमार पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

पटवारी मूल रूप से जसपुर के दादूवाला का रहने वाला है। युवती ने पहले ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली में आरोपी पटवारी के खिलाफ तहरीर सौंपी थी बाद में पिथौरागढ़ कोतवाली में भी मामले में तहरीर सौंपी थी। जिसमें युवती ने पिथौरागढ़ के उल्का मंदिर में पटवारी चमन कुमार व उसकी शादी होने की बात कही थी। तहरीर में युवती ने यह भी कहा कि बाद में वह गर्भवती हो गई थी लेकिन चमन कुमार ने उसका जबरन गर्भपात कराया और अब वह दूसरी शादी करने की फिराक में है।

इसे भी पढ़ें

https://uttranews.com/2019/12/04/rape-case-filed-against-revenue-sub-inspector/

युवती की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस पटवारी की खोजबीन में जुटी थी। लेकिन राजस्व उपनिरीक्षक चमन कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। बीते मंगलवार को सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने राजस्व उप निरीक्षक चमन कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उसे जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।


उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….