पौड़ी । बीरोंखाल से कोटद्वार आ रही जीएमओ की बस सतपुली के पास सांग्लाकोटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई।जबकि करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण भेजा गया है। गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है। बस बीरोंखाल से कोटद्वार की ओर आ रही थी, जिसमें लगभग 18-22 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।