बिग ब्रेकिंग : दुराचार का प्रयास करने वाले पिता को बेटी ने मार डाला

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में एक बेटी द्वारा अपने पिता की कुदाल मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला बड़कोट तहसील के अंतर्गत…

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में एक बेटी द्वारा अपने पिता की कुदाल मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला बड़कोट तहसील के अंतर्गत मुंगरसन्ति पट्टी के धारी कफनौल क्षेत्र के तियॉ गांव का है। मंगलवार की शाम त्रेपन लाल पुत्र बिल्लू आयु 52 वर्ष की उसकी बेटी कविताने धारदार कुदाल से मारकर हत्या कर दी। ग्राम प्रहरी ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी।

https://uttranews.com/2018/12/07/sim-card-lene-ko-adhar-ki-jarurat-nahi/

राजस्व पुलिस ने उसे मय धारदार हथियार के गिरफ्तार कर लिया। कविता शादीशुदा है और वह देवराना मेले के लिये अपने मायके आई थी। और शाम को उसके पिता ने उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। और उसने अपने बचाव में कुदाल से प्रहार कर पिता को मार डाला। बताया जा रहा है कि मृतक ​त्रेपन लाल की दो शादिया थी। उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ रखा है। वह तियॉ गांव में ही अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। कविता पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज​ किया गया है।

https://uttranews.com/2019/05/29/uru-almora-on-progress-2/