अल्मोड़ा, 25 मई 2020
आइसोलेशन वार्ड से वीडियो वायरल करने पर अल्मोड़ा (Almora) कोतवाली में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों व्यक्तियों पर वीडियो बनाकर अफवाह फैलाने का आरोप है.
उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि बेस अस्पताल अल्मोड़ा आइसोलेशन में उपचाराधीन 2 लोगों के द्वारा झूठी अफवाह मोबाईल से फैलाई गई. जिस पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. एचसी गड़कोटी की तहरीर पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 188 भा0द0वि 0 2/3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसडीएम ने बताया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल द्वारा वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया है. वीडियो में उन्हें पानी नहीं मिलने की बात कही गई. एसडीएम ने बताया कि अस्पताल में आरओ लगा हुआ है. जिसका पानी पीने से उक्त व्यक्तियों द्वारा इंकार किया जा रहा था और सील बंद बोतल के पानी की मांग की जा रही थी और सुबह 6 बजे चाय की डिमांड की जा रही थी.
एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा आइसोलेडेट एक महिला जो मोबाइल में बात कर रही है उसे भी वीडियो में दिखाया गया है जिससे महिला की पहचान उजागर हो सकती है जो की महामारी एक्ट के उल्लंघन में आता है.
आइसोलेडेट व्यक्तियों द्वारा जिलाधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर यह वीडियो डाला गया और सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया. जिसके बाद मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्रों में वीडियो की काफी चर्चा हो रही है.
एसडीएम ने बताया कि उक्त मामले में दोनों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.