Big breaking : कन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,CDS विपिन रावत भी थे मौजूद, हेलीकॉप्टर जलकर हुआ ख़ाक

तमिलनाडु के कन्नूर से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना का MI17V5 helicopter क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर…

Big-breaking-Army-helicopter-crashes-in-Kannur-CDS-Vipin-Rawat-was-also-present-helicopter-burnt-down-

तमिलनाडु के कन्नूर से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना का MI17V5 helicopter क्रैश हो गया है।

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में chief of defence staff general Bipin Rawat भी मौजूद थे। यही नहीं मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चार अफसरों की जान चली गई है। हालांकि अभी तक इनके नाम सामने नहीं आए हैं।

हादसे की जो तस्वीरें सामने आए हैं उसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें आग लगी हुई है। जनरल बिपिन रावत की स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी हेलीकॉप्टर में उनके साथ मौजूद थी। बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन का डिफेंस सर्विसेज कॉलेज में लेक्चर था जिसके लिए वे जहाज से वहां जा रहे थे।

अभी तक हुए 4 शव बरामद

News agency ANI के मुताबिक helicopter sulur air base से Wellington जा रहा था। इस पर 14 लोग मौजूद थे। बता दें कि हादसे की जगह पर डॉक्टरों की टीम रवाना की गई है। सेना के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक 4 शव बरामद किए गए हैं जो कि 80% जल गए थे। उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।