बिग ब्रे​किंग: राजकीय बाल गृह ​से बच्चा फरार, पुलिस तलाश में जुटी

डेस्क। गुरुवार की तड़के हरिद्वार के रोशनाबाद ​स्थित राजकीय बाल गृह से एक बालक फरार हो गया है। बालक के फरार होने के बाद जिला…

डेस्क। गुरुवार की तड़के हरिद्वार के रोशनाबाद ​स्थित राजकीय बाल गृह से एक बालक फरार हो गया है। बालक के फरार होने के बाद जिला प्रशासन व बाल गृह के अधिकारियों में हड़ंकप मचा हुआ है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस बालक की तलाश में जुट गई है। ​राजकीय बाल गृह में पिछले वर्ष से लगातार इस तरह की मामले सामने आ रहे है। गौरतलब है कि बीते वर्ष अक्टूबर में बाल गृह की खिड़की तोड़कर 15 बालक फरार हो गये थे। जिसके बाद 10 बालक तो ढूंढ लिये गये। ​लेकिन नौ माह बीत चुके है पांच बालकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इधर गुरुवार की तड़के एक और बालक के फरार होने के बाद राजकीय बाल गृह में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है। अधीक्षक विजय कुमार दीक्षित ने कहा कि बालक शाम तक नहीं आता है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।