खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई(big action)- रानीखेत में दो विक्रेताओं पर मुकदमा, दो को नोटिस

big action

IMG 20200607 WA0031 1
Big action

रानीखेत: 07 जून 2020: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने संयुक्त निरीक्षण अभिसान के दौरान रानीखेत में बड़ी कार्रवाई(big action) की है.


इस दौरान दो मांस व मछली विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया तो दो को नोटिस जारी किया गया, एक दुकान से पान मसाले का सेंपल लिया गया.

Big action

रानीखेत से आ रही विभिन्न शिकायतों व ओवर रेट की शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ बाजार में औचक निरीक्षण अभियान चलाया.

इस दौरान बाजार में मांस, मछली, जनरल स्टोर्स व पान मसाला की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

स्वच्छता के संबंध में ताकीद करने के साथ किसी भी वस्तु को ओवर रेट नहीं बेचने की हिदायत दी.

इस दौरान छावनी परिषद क्षेत्र में मांस मछली के दो विक्रेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की तो दो खाद्य विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया वहीं एक दुकान से पान मसाले का सेंपल लिया गया.

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से एएस रावत, अभय कुमार सिंह, पुलिस विभाग से हरेन्द्र चौधरी व राजस्व विभाग से दलीप सिंह मौजूद थे.