भारतीय सेना की बड़ी कार्यवाही, जम्मू में चार आतंकी मार गिराए

जम्मू। एक बार फिर से भारतीय सेना की सूझबूझ के चलते आतंकवादियों के मंसूबे नाकाम हुए हैं। जानकारी के अनुसार जम्मू में बुधवार को सुरक्षा…

istockphoto 1387210733 170667a 1

जम्मू। एक बार फिर से भारतीय सेना की सूझबूझ के चलते आतंकवादियों के मंसूबे नाकाम हुए हैं। जानकारी के अनुसार जम्मू में बुधवार को सुरक्षा बलों ने ट्रक में छिपे चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। उनके पास से सात एके-47 राइफल एक एम-4 राइफल, चीन पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तान से आए थे। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। हाईवे चिक

बताया गया कि क्विक रिएक्शन टीम ने कल सुबह सात बजे जम्मू में ट्रक की असामान्य आवाजाही का पता लगाया। सिधरा बाईपास इलाके में ती पुल के पास नाके पर पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रोक लिया। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं, ट्रक में बैठे अन्य लोगों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए। पुलिस चारों आतंकियों की पहचान के प्रयास कर रही है।