देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री को सस्पेंड कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत डॉ. रूप किशोर शास्त्री को सस्पेंड किया है। अब विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर सोमदेव सतांशु को नए कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार कुलाधिपति ने निलंबन आदेश में यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय की ओर से नियोक्ता को प्रदत्त शक्तियों का हवाला देते हुए कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।