बड़ा हादसा : नशा नींद और रफ्तार ने छीन ली पांच जिंदगियां, शादी में शामिल होकर लौट रहे थे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। नशा, नींद और रफ्तार…। इन तीनों ने छीन ली पांच जिंदगियां,…

Big accident: Intoxication, sleep and speed took away five lives, they were returning after attending a wedding

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। नशा, नींद और रफ्तार…। इन तीनों ने छीन ली पांच जिंदगियां, पुलिस और यूपीडा की प्रारंभिक जांच में यही तीनों कारण निकलकर सामने आए हैं। साथी डॉक्टर के भाई की शादी से लौट रहे सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टरों ने बीयर भी पी रखी थी।

स्कार्पियो में एक खाली कैन भी मिली है। दूसरा कारण सुबह के समय नींद आना है। झपकी लगते ही पांच जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। एक ज़िन्दगी-मौत से संघर्ष कर रहा है। तीसरा कार की रफ्तार भी 130 किमी प्रतिघंटा थी, जो एक्सप्रेसवे के मानक से अधिक थी। पुलिस इन्हीं बिंदुओं पर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार डिवाइडर पर चढ़कर स्कार्पियो अनियंत्रित हुई और डिवाइडर की जाली को तोड़कर दूसरी लेन पर चली गई। जिसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कार्पियो चिपक गई। रात में ही यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने कार व ट्रक को हटवाया। इसके बाद यूपीडा के नोडल अधिकारी राजेश पांडेय ने हादसे की जांच के आदेश मुख्य सुरक्षा अधिकारी को दिए तो वहीं एसपी ने भी तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह को जांच सौंपी। रिपोर्ट डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने भी तलब की है। इस हादसे में ट्रक चालक की गलती नहीं दिखाई दे रही है। वह अपनी लेन पर सही दिशा में जा रहा था। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।