अल्मोड़ा में बड़ा हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत

अल्मोड़ा रोडवेज वर्कशॉप में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने कई बसों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सफाई…

Big accident in Almora: Sweeper dies due to collision with roadways bus

अल्मोड़ा रोडवेज वर्कशॉप में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने कई बसों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सफाई कर्मचारी की दुखद मौत हो गई। घटना से वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई और इस घटना से रोडवेज के सुरक्षा उपायों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।


अल्मोड़ा रोडवेज वर्कशॉप में एक बड़ी दुर्घटना घटी, जब बागेश्वर डिपो की रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। ढलान में बस अनियंत्रित होकर वहां खड़ी तीन बसों से टकरा गई। टक्कर के दौरान NTD बाल्मीकि बस्ती निवासी विकास, जो बसों की सफाई कर रहे थे, चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है, जबकि बस चालक फरार हो गया है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक अनियंत्रित हो गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।