अल्मोड़ा में बड़ा हादसा: सल्ट में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

अल्मोड़ा: जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि तहसील सल्ट अन्तर्गत कुपि मोटर मार्ग मे 1 बस गिरने की सूचना है। मौके को थाना सल्ट,फायर स्टेशन…

Screenshot 2024 1104 093259


अल्मोड़ा: जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि तहसील सल्ट अन्तर्गत कुपि मोटर मार्ग मे 1 बस गिरने की सूचना है। मौके को थाना सल्ट,फायर स्टेशन रानीखेत,तहसीलदार सल्ट,राजस्व उप निरीक्षक देवायल रवाना हो गए एवं एसडीआरएफ़ भी मौक़े के लिए रवाना है।


यात्रियों को वापस रामनगर लेकर आ रही गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस कूपी क्षेत्र के समीप गिरी। गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को रामनगर लेकर आ रही थी गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस खाई में गिरी।बस का नम्बर uk 12 pa 0061 बताया जा रहा है।इस यात्री बस के गिरने में कई लोगो की हताहत होने की सूचना है‌।

बस किनात से रामनगर जा रही थी। एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि 5 शव निकाल लिए गये हैं।
एसडीआरएफ को भी किया गया मौके पर रवाना मौके के पर नैनीताल पुलिस की टीम भी पहुंच गई है।