सुबह सुबह हुआ बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी रोडवेज बस, 14 घायल

उत्तरकाशी – उत्तराखंड रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हो गई। जो जखोल से देहरादून की तरफ को जा रही थी, बुधवार यानी आज…

IMG 20250115 WA0004

उत्तरकाशी – उत्तराखंड रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हो गई। जो जखोल से देहरादून की तरफ को जा रही थी, बुधवार यानी आज सुबह सुनकुंडी गांव के समीप हादसे का शिकार हो गई।

बस संख्या UK 7 PA 4177 सड़क से बाहर पलट गई, जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। जिनमें से पांच लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं। अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।


स्वास्थ्य विभाग, राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची हैं।
उत्तराखंड के जखोल क्षेत्र के सुनकंडी गांव के समीप बुधवार को एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार 30 यात्रियों में से 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।


घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा।

दुर्घटना में बस सड़क से बाहर पलट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, और एसडीआरएफ ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत कार्यों की निगरानी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेजी से स्थिति सामान्य की जाए।

Leave a Reply