अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव: पनियाउडियार वार्ड से भूपेंद्र जोशी ने कराया पार्षद पद का नामांकन

अल्मोड़ा नगर निगम चुनावों के में पनियाउडियार वार्ड से निर्दलीय भूपेंद्र जोशी ने पार्षद पद के लिए नामांकन किया। इस दौरान उनके समर्थन में मोहल्ले…

bhupendra-joshi-nominates-for-councillor-post-in-almoras-paniyoudiyar-ward

अल्मोड़ा नगर निगम चुनावों के में पनियाउडियार वार्ड से निर्दलीय भूपेंद्र जोशी ने पार्षद पद के लिए नामांकन किया। इस दौरान उनके समर्थन में मोहल्ले के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


पालिका से ​सेवानिवृत भूपेंद्र जोशी ने नामांकन के दौरान कहा कि उनकी प्राथमिकता पनियाउडियार वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

bhupendra joshi nominates for councillor post in almoras paniyoudiyar ward 1


इस अवसर पर नवीन चंद्र जोशी, भास्कर लोहनी, शेखर जोशी, मीता उपाध्याय, दीपा जोशी, रितु पंत, कुसुम जोशी, कविता जीना, जुगल पाण्डे, विनोद पाण्डे, जगत मोहन जोशी, तुलसी पाण्डे, बीना जोशी, भारत भूषण पाण्डे और अन्य लोग मौजूद रहे।भूपेंद्र जोशी ने क्षेत्रवासियों से वादा किया है कि वह पनियाउडियार वार्ड को एक आदर्श और स्वच्छ वार्ड बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।