13 अक्टूबर 2020
कालाढूंगी (kaladhungi) से शाकिर हुसैन
कालाढूंगी। कालाढूंगी (kaladhungi) विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमवार को प्राइमरी स्कूल के निकट अधूरे पड़े पेयजल नलकूप का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नलकूप का निर्माण अब शुरू हो जाएगा तथा लोगों को इस योजना का लाभ भी 4 माह के अंतराल में मिलने लगेगा।
कालाढूंगी (kaladhungi) विधायक ने कहा कि विकास की ओर अग्रसर है और यहां कई बड़ी योजनाओं पर कार्य चल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने कहा कि इस कार्य के लिए विधायक भगत ने शासन से 72 लाख रुपये स्वीकृत कराए जबकि नलकूप लाइट ट्रांसफार्मर के लिए ढाई लाख रुपये उन्होंने अपनी विधायक निधि से दिए जिसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र की जनता उनकी आभारी रहेगी। नगर के वार्ड 6 में बनने वाले उक्त नलकूप का निर्माण जल संस्थान द्वारा पूर्ण किया जाएगा तथा नगर की पेयजल आपूर्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े
रसोई गैस (Cooking gas) मूल्य वृद्धि सरकार का असंवेदनशील निर्णय- गीता मेहरा
Uttarakhand- कोरोना संक्रमण के चलते महिलाओं को आफिस ना आने की छूट खत्म, सोमवार से नियमित आना होगा दफ्तर
इस दौरान मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी, सभासद दीनू सती, सहकारी समिति अध्यक्ष शेखर जोशी, गोपाल बुधलाकोटी, तारा चंद्र पांडे, रेखा गुप्ता, विनोद बुधलाकोटी, अखिलेश वर्मा, मेहमूद हसन बंजारा, बिशन बगड़वाल, कविता वालिया, मो, दानिश, पूरन जोशी, कुंदन जंतवाल सहित जल संस्थान ईई विशाल कुमार, जेई सतीश बिष्ट, हरीश पंत आदि लोग उपस्थित थे।