1 सितंबर को गैरसैंण में आयोजित होगी मूल निवास स्वाभिमान महारैली

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में मूल निवास और सशक्त भू-कानून लागू किए जाने संबंधी मांग को लेकर आगामी 1 सितंबर को मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष…

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में मूल निवास और सशक्त भू-कानून लागू किए जाने संबंधी मांग को लेकर आगामी 1 सितंबर को मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार समिति की ओर से देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी, कोटद्वार, श्रीनगर में भी महारैली आयोजित की जा चुकी है। अब सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए गैरसैंण में विशेष महारैली आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।