शाबाश: भवाली की मोनिका बनी सीए (Chartered Accountant)

Bhowali’s Monica becomes Chartered Accountant भवाली, 08 फरवरी 2022- भवाली नगर निवासी मोनिका पाटनी सीए(Chartered Accountant) बन गई हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया…

Bhowali’s Monica becomes Chartered Accountant

भवाली, 08 फरवरी 2022- भवाली नगर निवासी मोनिका पाटनी सीए(Chartered Accountant) बन गई हैं।


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने परीक्षा उन्होंने उत्तीर्ण कर ली है।


तीन चरणों मे आयोजित की जाने वाली परीक्षा में मुख्य रूप से सीपीटी ,आईपीसीसी और अंत मे सीए (Chartered Accountant)की फाइनल परीक्षा आयोजित की जाती है।

Chartered Accountant

बेहद कठिन परीक्षाओं में से एक माने जाने वाली परीक्षा में इस वर्ष सिर्फ 1.42 छात्र ही इस परीक्षा में सफल हो पाये है।


मोनिका की प्रारंभिक शिक्षा भवाली स्थित महर्षि विद्या मंदिर व भीमताल के हरमन माइनर से हुई है जिसके बाद आगे की शिक्षा लेने वह दिल्ली चली गयी वही से उन्होंने सीए की परीक्षा की तैयारी करी मोनिका ने बताया कि उन्होंने सोलह-सोलह घंटे तक परीक्षा की तैयारी की है गुरुवार को रिजल्ट आने पर उन्हें अपनी सालो की मेहनत का परिणाम मिला है जिसे देखकर उनको बेहद प्रसन्नता हुई कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनने पिता आईडी पाटनी माता मधु पाटनी को दिया है ‌
मोनिका नींब करोरी बाबा की भी भक्त है।


उन्होंने कहा कि वह आने वाले वक्त में वह समाज के लिये भी कुछ अच्छा करना चाहती है जिसमे विशेषकर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों की लड़किया व महिलाएं उनकी प्राथमिकता में होंगी जिनके लिये वह अवश्यक रूप से कुछ न कुछ ज़रूर करना चाहेंगी।