Bhowali News- जीजीआईसी में आँटोमेटिक सेनिटरी पैड मशीन लगाई

Bhowali

IMG 20201205 WA0023

Bhowali News – Automatic sanitary pad machine installed in GGIC

भवाली(नैनीताल), 05 दिसंबर 2020- भवाली (Bhowali)के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ग्रीन भवाली क्लीन भवाली अभियान के तहत आँटोमैटिक सेनिटरी पैड मशीन लगाई गई|

यह मशीन देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल भवाली (Bhowali)की ओर से एनजेपी फाउंडेशन के सागर पन्त के सहयोग से लगाई गई|

मशीन का शुभारंभ जीजीआईसीनभवाली की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता जोशी, समाजसेवी खष्टी बिष्ट व नगर की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Bhowali

इस अवसर पर देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह मेहरा ने बताया कि ये मशीन स्कूल में आपातकाल की स्थिति व स्वास्थ्य व स्वच्छता की दृष्टि से लगाई जा रही है|

Bhowali

उन्होंने बताया कि इस मशीन की क्षमता 60 पैड की है जिसमे 1 रुपये का सिक्का डालने पर 1 पैड प्राप्त किया जा सकता है। वहीं देवभूमि जिला उपाध्यक्ष हितेश साह ने मशीन में पैड समाप्त होने पर इसकी रिफिलिंग भी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निःशुल्क की जाने की बात कही।

प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता जोशी ने इस पहल के लिये देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल भवाली(Bhowali) की सराहना की | इस दौरान देवभूमि जिला मीडिया प्रभारी पुनीत पन्त, डॉ. सीमा नयाल, तुलसी बिष्ट, वर्षा आर्य, प्रगति जैन, कंचन शाह, कमलेश बिष्ट, आशीष चौहान, महेंद्र बिष्ट,
आदि मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज के ताजा वीडियो अपडेट पाने के लिए यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

पिथौरागढ़— 4 किलो पंजाजड़ी व अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

https://www.uttranews.com/one-arrested-with-one-arrested-with-punjajadi/