Uttarakhand mein bhojan mata ne mangi vetanman vriddhi
नैनीताल। अपनी मांगों को लेकर भोजन माताओं (bhojan mata) ने एसडीएम विनोद कुमार के माध्यम से श्रम सचिव को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि कठिन परिस्थितियों में कार्यरत भोजन माताओं का न्यूनतम वेतन 18000 किया जाए। वही क्वारंटाइन सेंटरों में कार्यरत भोजन माताओं का जीवन बीमा किया जाना चाहिए जिससे कि किसी भी अनहोनी होने पर उनके परिजनों को इसका लाभ मिल सके।
कहा कि सभी स्कूलों में गैस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा बनाए खाने पर रोक लगाई जाए तथा ईएसआई, पीएफ, पेंशन वेतन, बोनस, प्रसूति अवकाश जैसी सुविधाएं दी जाए।
पहाड़ की मातृशक्ति को सलाम- जंगल में लगी आग (fire forest) बुझाने दौड़ पड़ी शीतलाखेत की महिलाएं
भोजन माता (bhojan mata) संघ की अध्यक्ष तुलसी आर्य ने कहा कि वे लोग स्कूलों में भोजन बनाने के अलावा स्कूलों के अन्य कार्य भी करते हैं उसके बावजूद इनको मात्र 2000 रुपए मासिक वेतन दिया जाता है जिसमें की उनको अपना घर खर्च, बच्चों की पढ़ाई आदि में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने के दौरान लीला जोशी, पुष्पा जलाल, हेमा देवी, पूजा देवी, चंपा देवी, भगवती देवी, पुष्पा, नंदी देवी,दीपा, हंसी आदि भोजन माता मौजूद रही।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/