भोजक इलेवन ने जीती जेपीएल क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता

cricket

IMG 20201227 WA0030

Bhojak XI wins JPL cricket competition

cricket

अल्मोड़ा, 27 दिसंबर 2020- भगतोला के जोल स्थित खेल मैदान में हुई JPL 2020 क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता फाइनल भोजक इलेवन ने जीता|

प्रतियोगिता का फाइनल भोजक इलेवन और सकनियकोट इलेवन के बीच खेला गया| जिसमे भोजक 11 ने शानदार जीत हासिल की।

Uttarakhand— जुआ खेलते हुए 7 लोग गिरफ्तार, कब्जे से 1 लाख 87 हजार बरामद

जिसमे भोजक इलेवन के कप्तान नीरज भोजक ने शानदार प्रदर्शन किया|
फाइनल समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मे बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नयाल , भाजयूमो मीडिया प्रभारी रोहित भोजक,नीरज भोजक, रोहन भोजक आदि लोग मौजूद रहे ।भोजक इलेवन ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन बनाए जबकि सकनियाकोट इलेवन की टीम 115 रन ही बना सकी|

ताजा तरीन वीडीयो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक कर सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw