भीमताल (नैनीताल)। भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग आज 18 नवंबर से 25 नवंबर तक के लिये बंद कर दिया गया है। यह मार्ग 18 नवंबर से 15 नवंबर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। इस मार्ग में चलने वाले बीच वाहनों को ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से होकर गुजरना होगा।
इधर ला नीना बरपायेगा सर्द कहर, उधर पराली घोलेगी हवा में ज़हर
अल्मोड़ा:: नाबालिग(minor) के साथ हुए दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की बजाय, पुलिस ने पेश कर दिया परिजनों के कार्रवाई ना चाहने का पत्र
बता दे कि रानीबाग के पास दो लेन के पुल का निर्माण कार्य जोरों पर है और निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिये 18 से 15 नवंबर तक भीमताल-रानीबाग मोटर मार्गको सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात के लिये बंद कर दिया गया है।यह मार्ग बंद होने से वाहनो को ज्योलीकोट—भवाली होते हुए भेजा जा रहा है। भीमताल- रानीबाग मार्ग बंद होने से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनो को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।