नई पहल- पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है भीमताल लेक साइड कार्निवल

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ ही यदि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर से प्रयास करें तो रोजगार बढ़ाने के साथ…

Life Certificate

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ ही यदि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर से प्रयास करें तो रोजगार बढ़ाने के साथ ही पलायन को रोका जा सकता है। इसी प्रयास के क्रम में भीमताल के कुछ लोगों द्वारा भीमताल लेक कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहा है। कार्निवल आयोजन समिति के प्रमुख नितिन राणा बताते हैं कि इस आयोजन का उद्देश्य पर्यटकों को उत्तराखंड और भीमताल की ओर आकर्षित करना है। इस कार्यक्रम के दौरान संगीत संध्या का आयोजन किया जाता है। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के आयोजन उत्तराखंड की संस्कृति को दूर-दूर तक पहुंचाने में मददगार होंगे तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान करेगा।