भीमताल बस हादसा: मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी निलंबित, सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

भीमताल (उत्तराखंड): भीमताल क्षेत्र में बुधवार (25 दिसंबर) को हुए दर्दनाक रोडवेज बस हादसे के मामले में शासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुमाऊं मंडल…

bhimtal-bus-accident-manager-suspended-govt-announces-compensation-for-victims

भीमताल (उत्तराखंड): भीमताल क्षेत्र में बुधवार (25 दिसंबर) को हुए दर्दनाक रोडवेज बस हादसे के मामले में शासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुमाऊं मंडल की मंडलीय प्रबंधक (संचालन) पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है। प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए पूजा जोशी को परिवहन निगम मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

हादसे के दौरान पूजा जोशी द्वारा उच्च अधिकारियों का फोन न उठाना और विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन मेहरा ने इस निलंबन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पूजा जोशी के कार्यों को लेकर अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित थी।

हादसे में पांच की मौत, 24 घायल

पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस बुधवार को भीमताल थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई और 24 लोग घायल हुए। घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

उत्तराखंड सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। मामूली घायलों को 15 से 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।