Pithoragarh- जयंती पर डा अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया

पिथौरागढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जनपद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने डॉ अंबेडकर को याद कर उनके…

IMG 20220414 WA0007

पिथौरागढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जनपद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने डॉ अंबेडकर को याद कर उनके बताए रास्ते को आज के समय में और भी प्रासंगिक बताया। अंबेडकर की 131वी जयंती पर कांग्रेस कार्यालय तिलढुकरी में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर देश के लिए उनके योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता खीमराज जोशी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह सामंत समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती संयुक्त संयोजन समिति पिथौरागढ़ के तत्वावधान में डा अम्बेडकर वाचनालय में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता के व्यक्तित्व और कृतित्व के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, सभाध्यक्ष फकीर राम ग्वासीकोटी, समिति के अध्यक्ष महेश मुरारी तथा अन्य सदस्यों सहित विशिष्ट अतिथि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत आदि ने डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जिला मुख्यालय में झांकी और रैली निकाली गई। जिसमें अंबेडकर छात्रावास के छात्र छात्राओं सहित अनेक लोग शामिल हुए। रैली के बाद जिला पंचायत सभागार में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए और डॉक्टर अंबेडकर के योगदान को याद किया गया।

उधर देवलथल में अंबेडकर जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने डॉ अंबेडकर के योगदान की जानकारी दी और उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पीआईटीएम पिथौरागढ के संस्थापक नारायण लाल, सज्जन लाल मैमोरियल सोसायटी के कमल किशोर, घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के अजय ओली, पीएलवी. सुरेन्द्र बसेड़ा, हरेन्द्र बसेड़ा, युवराज सामन्त, नारायण राम, प्रदीप बसेड़ा, महेन्द्र सामन्त, डूंगर राम, गोकुल, धर्मेन्द्र कुमार, बल राम, मनोज, डिगर राम,बसंत राम,जगत राम, हरीश बसेड़ा, प्रकाश चौखियाल, कुन्डल, लोकेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। डा. अंबेडकर जयन्ती आयोजक मंडल के संरक्षक ज्ञानी राम व पुष्कर राम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सबका आभार व्यक्त किया।