भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे भाजपा नेता के होटल, पकड़ा प्रेमी युगल, जमकर हुआ हंगामा

एक भाजपा नेता के होटल में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एक प्रेमी युगल को पकड़ लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी कर…

IMG 20240514 WA0024

एक भाजपा नेता के होटल में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एक प्रेमी युगल को पकड़ लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी कर दिया। वही भाजपा नेता पर भी कार्यकर्ता बिफर गए और खूब खरी खोटी सुनाई। वही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। और बमुश्किल मामले को शांत कराया और प्रेमी युगल को कोतवाली ले आई।

जानकारी के अनुसार रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित मंगलौर हाईवे पर एक भाजपा नेता के होटल मेंमंगलवार की दोपहर करीब एक बजे एक प्रेमी युगल पहुंचा था।
जिसकी भनक भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को लग गई। इस पर वह एकत्रित होकर होटल में पहुंचे और प्रेमी युगल को एक कमरे में पकड़ लिया। साथ ही जमकर हंगामा करना भी शुरू कर दिया।


साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और प्रेमी युगल को कोतवाली ले गई।

वहीं, भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए और वहां भी हंगामा किया। साथ ही पुलिस से भाजपा नेता पर होटल में गलत काम करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
युवक रुड़की क्षेत्र और युवती लक्सर क्षेत्र की बताई जा रही है। साथ ही दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों के परिजनों को बुलाया गया है।