Bhikiyasen news- पेंशनर्स ने उठाई एसजीएचएस की विसंगतियों को दूर करने की मांग

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड शाखा रामगंगा भिकियासैंण(Bhikiyasen) ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना एसजीएचएस की विसंगतियों का निराकरण करने की मांग…

IMG 20210227 WA0003

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड शाखा रामगंगा भिकियासैंण(Bhikiyasen) ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना एसजीएचएस की विसंगतियों का निराकरण करने की मांग की है।

भिकियासैंण, 27 फरवरी 2021- गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड शाखा रामगंगा भिकियासैंण(Bhikiyasen) ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना एसजीएचएस की विसंगतियों का निराकरण करने की मांग की है।

Bhikiyasen


शनिवार को तहसीलदार निशा रानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है गोल्डन कार्ड स्वास्थ योजना सभी राज्य पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों के लिए ऐच्छिक करने, ओपीडी की कैशलैस सुविधा देने, आश्रित पुत्र-पुत्रीयों को वास्तविक रुप से आश्रित रहने की तिथि तक आश्रित की श्रेणी में रखने, राजधानी की भांति कुमाऊं मंडल में भी उच्चस्तरीय चिकित्सालय सूचीबद्ध करने, विधवा पेंशनर्स के सास ससुर को आश्रित की श्रेणी में रखने, सांत्वना नियुक्ति के बाद कार्यरत विधवा विधुर पेंशनर्स की पेंशन में कटौती न करने, छूट चुके पैैंैगवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड शाखा रामगंगा भिकियासैंण(Bhikiyasen) ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना एसजीएचएस की विसंगतियों का निराकरण करने की मांग की है।साथ ही गोल्डन कार्ड बनाने तथा गोल्डन कार्ड बनने के बाद ही पेंशन से कटौती किए जाने, शिकायतों के निस्तारण के लिए सेल का गठन करने की मांग की गई है।

Almora-बारबर की मौत* *छिन गया प​रिवार का सहारा

ज्ञापन देने में अध्यक्ष तुला सिंह तड़ीयाल, सचिव भगवंत सिंह बंगारी ,यूडी सत्यवली,जीडी शर्मा आदि शामिल थे।

उत्तरा न्यूज चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw