सास्कृतिक कार्यक्रमों से सरोबार रहा भिकियासैण का शिवरात्रि महोत्सव

भिकियासैण सहयोगी |नगर पंचायत एवं प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भिकियासैण के तत्वावधान में शिवरात्रि के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक करन…

IMG 20190304 WA0280
IMG 20190304 WA0280
IMG 20190304 WA0278

भिकियासैण सहयोगी |नगर पंचायत एवं प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भिकियासैण के तत्वावधान में शिवरात्रि के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक करन माहरा व नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुली गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया|इस मौके पर लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति को मंच पर मूर्त रूप दिया|
सोमवार को रामलीला मैदान में उद्घाटन कर विधानमंडल दल के उपनेता व रानीखेत विधायक करन माहरा ने लोगों को शिवरात्रि की बधाई दी तथा रामगंगा नदी के किनारे स्नान घाट में टीनशैड निर्माण हेतु 6 लाख रूपए की घोषणा विधायक निधि से की है| इस मौके पर विहान सामाजिक एंव सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा के कलाकारों ने ममता बाणी भट्ट के नेतृत्व में मां बाराही वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ|कलाकारों ने छपेली,शिव नृत्य,रितु रैण,देवीधूरा का बगवाल की शानदार प्रस्तुति दी|साथ ही नान स्टाप गीतों व शिवरात्रि कैतिक लागी रो भिकियासैंण मा में खूब सहराया गया|जबकि चितई गोलू चौसाल के छोलिया टीम ने पूरे बाजार से मंदिर तक मनमोहक प्रस्तुति दी|इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल,लक्ष्मीदत्त नैनवाल, दीपक बिष्ट, महिपाल बिष्ट, देवगिरी, रब्बू रौतेला, जगतसिंह, यतीश रौतेला, भगवती रिखाड़ी,महेंद्रसिंह, सोनू अग्रवाल, बालमनाथ,चंपा मावड़ी,माया जीना,गोपालसिंह,नरेंद्रसिंह ,योगेश डंगवाल आदि मौजूद थे |

IMG 20190304 WA0279