भिकियासैंण नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

भिकियासैंण सहयोगी| नगर पंचायत भिकियासैंण की पहली नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंबुली देवी सहित चारों वार्ड सदस्यों को उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ…

IMG 20181202 WA0031

IMG 20181202 WA0031

भिकियासैंण सहयोगी| नगर पंचायत भिकियासैंण की पहली नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंबुली देवी सहित चारों वार्ड सदस्यों को उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी|इसी के साथ ही पहला बोर्ड अस्तित्व में आ गया है|
रविवार को ब्लाक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह ने अध्यक्ष अंबुली देवी, सभासद गांधीनगर वार्ड नरेंद्र सिंह, सभासद वार्ड तहसील गोपालसिंह, सभासद वार्ड बडियाली चंपा मावड़ी, सभासद वार्ड राजाजी माया जीना को शपथ दिलायी|सभी ने अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने की शपथ ली|उपजिलाधिकारी ने अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता भैंट कर अपने संबोधन में नवगठित बोर्ड को शुभकामनायें देते हुये कहा भिकियासैंण को विकास का नया आयाम मिलेगा|कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष कुवरसिंह गुसाई,विशिष्ट अतिथि ह्दयेश मेहरा रहे|संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक कुवेरसिंह कड़ाकोटी ने किया|इस मौके पर बीडीओ शाकिर हुसैन विधायक प्रतिनिधि महिपाल बिष्ट, जिपंस प्रकाश जोशी,त्रिलोकसिंह भंडारी,विजय लटवाल,तारादत्त शर्मा, पुष्करपाल,प्रयाग शर्मा, गणेश आर्या, निर्मला शर्मा, संतोष असनोड़ा आदि मौजूद रहे|