शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया तथा कहा वर्ष 2002 से लगातार दूरदराज इलाकों से छोड़े जा रहे गौ वंशीय जानवरों की यह शरण स्थली बनकर रह गयी है जिससे यहां की खेती चौबट हो चली है.
इस मौके पर लीला बिष्ट, रेखा, सरिता, प्रेमा,प्रभा,रीना,सीता,बसंती,हंसी,माधुली,किरन,गीता,कमला,गोदी,चंपा,जशोदा,हेमा,नीमा आदि मौजूद थे|