कबड्डी प्रतियोगिता में भिकियासैण व चौखुटिया रहे सिरमौर

भिकियासैंण सहयोगी।आदर्श राजकीय इण्टर कालेज खेल मैदान में विद्यालयी अन्डर 19 जिलास्तरीय कबडडी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में भिकियासैंण ने हवालबाग व बालिका वर्ग में…

भिकियासैंण सहयोगी।आदर्श राजकीय इण्टर कालेज खेल मैदान में विद्यालयी अन्डर 19 जिलास्तरीय कबडडी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में भिकियासैंण ने हवालबाग व बालिका वर्ग में चौखुटिया ने भिकियासैंण को पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता का उदघाटन रानीखेत विधायक प्रतिनिधि महिपाल बिष्ट ने करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अहम स्थान है।उन्होने खेल भावना से प्रतिभाग करने के लिये खिलाडियों को प्रेरित किया।
जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता मे बालक वर्ग में विकास खंड भिकियासैंण,सल्ट,स्याल्दे,ताड़ीखेत,द्वाराहाट,हवलबाग,धौलादेवी.चौखुटिया आठ टीमों तथा बालिका वर्ग में विकास खण्ड हवालबाग,भिकियासैंण,चौखुटिया,सल्ट,स्याल्दे, ताड़ीखेत कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।बालक वर्ग का फाइनल भिकियासैंण व हवालबाग के बीच खेला गया भिकियासैंण ने हवलबाग को 16-5 के अंतर से पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम की।जबकि बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला चौखुटिया व भिकियासैंण के खिलाड़ियों के बीच खेला गया चौखुटिया ने भिकियासैंण को 37-25 के अंतर से जीत लिया।प्रभारी बीईओ कीर्तिवर्धन ने प्रतियोगिता का समापन किया जबकि संयोजक शेरसिंह ने प्रतियोगिता में सहयोग के लिये सभी का आभार जताया।