shishu-mandir

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ रोगियों ने कराया परीक्षण

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

भिकियासैंण सहयोगी |तहसील स्याल्दे के राजकीय इण्टर कालेज गुमटी में चामुण्डा अस्पताल काशीपुर द्वारा लगाये गये निशुल्क स्वास्थ शिविर में तीन सौ रोगीयों का स्वास्थ परीक्षण कर दवा वितरित की गयी|
रविवार को गुमटी में स्वास्थ शिविर में भारी भीड़ उमड़ आयी|यह शिविर विधायक सुरेन्द्र जीना की पहल पर लगाया गया |
इस दौरान जनरल एण्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ यशपालसिंह रावत ने विभिन्न रोगों के लक्षण से संबंधित जानकारी देते हुये, बच्चों में समय से टीकाकरण करने के अलावा स्वच्छता,संतुलित खानपान व जाड़ों में ठंड से बच्चों,बिमार लोगों को बचाव के तरीके बताये|इस दौरान सुगर,ईसीजी,रक्तचाप आदि की भी जांच की गयी| शिविर में स्वास्थ परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण कर गंभीर रोगीयों को उचित इलाज के लिये सलाह भी गयी|इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सल्ट हरीराम आर्या,सदस्य दिव्यांग सलाहाकार बोर्ड ह्दयेश मेहरा,डॉ आरके सुन्दरियाल,डॉ तौफिक,डॉ एसएस तोमर,दिवानसिंह,बचनसिंह,भीमसिंह,महेंद्रसिंह,ख्यालसिंह,देवीदत्त,नीतू राणा,सुरेश अण्डोला,एबी मासीवाल,अनिल कुमार, रामसिंह आदि मौजूद रहे|

saraswati-bal-vidya-niketan