भिकियासैण में प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

जिलापंचायत सदस्य दीपक बिष्ट ने वितरित किए प्रमाण पत्र भिकियासैंण सहयोगी | कौशल विकास एवं उद्ययमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कौशल विकास योजना के तहत…

IMG 20181013 WA0078

जिलापंचायत सदस्य दीपक बिष्ट ने वितरित किए प्रमाण पत्र

IMG 20181013 WA0077

भिकियासैंण सहयोगी | कौशल विकास एवं उद्ययमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कौशल विकास योजना के तहत बीजे कम्प्यूटर कोंचिंग सेंटर में बीते 6 माह से चल रहे इलोक्ट्रनिक प्रशिक्षण का समापन जिला पंचायत सदस्य दीपक बिष्ट ने प्रमाणपत्र वितरण कर किया|
शनिवार को वीजे कम्पयूटर में आयोजित समारोह को संबोधित कर जिला पंचायत सदस्य दीपक बिष्ट ने कहा कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर बेरोजगार युवक युवतियां स्वरोजगार को नया आयाम दे सकते हैं|उन्होंने प्रशिक्षण ले चुके तीस प्रशिक्षणार्थियों को कौशल मांडयूलर रोजगारपरक कौशल प्रमाणपत्र वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की|संचालिका गीता पंत ने कहा प्रशिक्षण के दौरान इलोक्ट्रनिक से सबंधित प्रशिक्षण विस्तार पूर्वक दिया|उन्होंने प्राप्त ज्ञान का भरपूर लाभ उठाने को कहा| इस मौके पर जिपंस दीपक बिष्ट, प्रशिक्षण प्रभारी गीता पंत, प्रशिक्षक हरीश कुमार, भोलाप्रकाश रिखाड़ी,ग्रीश पंत,गोपाल सिंह,भगवत बिष्ट, दीपाशीं जोशी, पुष्पा पपनै,मीना बिष्ट आदि मौजूद थे|

IMG 20181013 WA0078