भिकियासैंण के तारा सिंह को मिला गौरव आँफ उत्तराखंड सम्मान

भिकियासैंण के तारा सिंह को मिला गौरव आँफ उत्तराखंड सम्मान

IMG 20191014 WA0021
IMG 20191014 WA0021

डेस्क।उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा पाथेय कण सभागार मालवीय नगर जयपुर में आयोजित उत्तराखंड प्रवासी पंचायत मेरा गाँव मेरा तीर्थ के तहत अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत भिकियासैंण विकास खण्ड के तकुल्टी गांव के लाल तारा सिंह बिष्ट को “गौरव ऑफ उत्तराखंड” सम्मान से उत्तराखंड नगरीय मंत्री श् मदन कौशिक द्वारा नवाजा गया। तारा सिंह बिष्ट को प्रतिवर्ष उत्तराखंड में निशुल्क शिविर, एवं पलायन रोकने हेतु किये गये प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया। तारा सिंह बिष्ट ने कहा है यह मेरे जीवन मे अपने समाज अपने जन्म भूमि के लिए किए गए समाजिक निस्वार्थ कार्य हेतु मिला है| इस सम्मान को वह अपनी जन्म भूमि तकुल्टी गांव को समर्पित करते हैं उन्होंने इसे अपने माता पिता का आशीर्वाद बताया और निस्वार्थ अपनी माटी उत्त्तराखण्ड के लिए अपना योगदान देने की बात कही|