भिकियासैंण सहयोगी। भिकियासैंण तहसील के मल्ला बैना गांव के एक बंद घर का ताला तोडकर चोरो ने लाखो के सोने चादी के जेवरात सहित नकदी चुरा ली गयी जिसकी रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्ला बैना की हीरादेवी घर में अकेले रहती थी वह बीते तीन अगस्त से रिश्तेदारी में बाहर गयी हुयी थी। 14 अगस्त की शाम जब घर वापस लूटी तो उसके घर का ताला टूटा था वह घर के अंदर संदूकों का सामन बिखरा देख उसके होश उड़ गये।उसने इसकी सूचना अपने पुत्र को दिल्ली फोन से दी।पुत्र ललितसिंह बिष्ट ने घर आकर शुक्रवार को उपराजस्व निरीक्षक जमुनाराणा को चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।जिसमें घर से दो तोले का सोने का गलोबंद,दो शीषफूल,एक जोड़ी कर्णफूल,एक सोने की अंगूठी,चार जोड़ी चॉदी की पैजन,एक चांदी का मंगलसूत्र व बच्चों के थागुल,सूत लगभग दस हजार की नकदी की चोरी होना बताया गया है।राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457 -380 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।राजस्व टीम ने मल्ला बैना जाकर मौके का मुआयना मौका कर मामले की तहीकात शुरू कर दी है।
अकेली रह रही वृद्धा के घर चोरों का धावा, जेवरात चुराए
भिकियासैंण सहयोगी। भिकियासैंण तहसील के मल्ला बैना गांव के एक बंद घर का ताला तोडकर चोरो ने लाखो के सोने चादी के जेवरात सहित नकदी…